
बस्ती: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने की कोविड टीकाकरण की शुरुआत, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कही ये बात
ABP News
बस्ती जिले में तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण की शुरुआत यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है.
बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बस्ती जिले में तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण की शुरुआत की. तीसरे चरण में 18 साल से 44 साल के लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम से जोड़ा गया है. 18 प्लस के लोगों ने बड़ी संख्या में सोमवार को टीका लगवाया. कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है. टीकाकरण के लिए केन्द्रों पर बुलाया जाता हैबस्ती में तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए पहले दिन 18 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इस अभियान को 45 प्लस के टीकाकरण अभियान से अलग रखा गया है, ताकि 18 प्लास लोगों का टीकाकरण प्रभावित ना हो. टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा की केन्द्र सरकार की तरफ से वैक्सीन के लिए जो पोर्टल शुरू किया गया है वो समय-समय पर खुलता है, जो लोग पंजीकृत हो जाते हैं उन्हें टाइम स्लॉट के हिसाब से टीकाकरण के लिए केन्द्रों पर बुलाया जाता है.More Related News