
बस्ती: सड़क निर्माण में मिट्टी के इस्तेमाल का आरोप, कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिली सख्त हिदायत
ABP News
बस्ती में करोड़ों की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी को सख्त हिदायत दी गई है.
बस्ती में एक सड़क का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में है. जिले में करोड़ों रुपये खर्च कर एक सड़क का निर्माण शुरू हुआ. सड़क को देखकर साफ पता चल रहा है कि किस तरह कौड़ियों की तरह इसका निर्माण किया जा रहा. सड़क निर्माण को लेकर जब सवाल उठे तो पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शुभराम ने संज्ञान लिया. उन्होंने खुद मौके पर जाकर इसकी जांच की. उन्होंने साफ कहा कि गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नही होने दिया जाएगा. दरासल, मुंडेरवा कस्बे से कुदरहा चौराहे तक लगभग 22 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 38 करोड़ का बजट पास हुआ है. सड़क निर्माण का काम शुरू भी हो गया, लेकिन निर्माण के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा घटिया कार्य करवाया जा रहा है.More Related News