बस्ती में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो सिपाही भी हुए घायल
ABP News
यूपी के बस्ती जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश गोरखपुर के रहने वाले हैं.
Encounter in Basti UP: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश और पुलिस के दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मुखबिर से मिली सूचनाबस्ती पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत अपराधियों पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बदमाशों को घेरकर पकड़ना चाहती थी. लेकिन, इसी कवायद के बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ में पुलिस के दो सिपाही भी घायल हुए हैं. बदमाशों और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ सोनहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास हुई थी. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं.More Related News