
बसपा सुप्रमो मायावती ने ओवैसी की पार्टी से गठबंधन की खबरों को खारिज किया, ट्वीट कर कही ये बात
ABP News
बीएसपी ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की खबरों को तथ्यहीन बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों में रत्ती भर सच्चाई नहीं है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि वे एआईएमआईएम प्रमुख औवासी से यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करेंगी. उन्होंने ट्वीट करते हुये ऐसी खबरों का सिरे से खारिज कर दिया. अपने ट्वीट में बसपा सुप्रमो ने कहा कि, ये भ्रामक और तथ्यहीन खबरें हैं, इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. 1. मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है। 1/2More Related News