
बसपा के बागी विधायक बनाएंगे नया दल, विधानसभा अध्यक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया
ABP News
विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि बसपा के बागी विधायक तकनीकी रूप से पार्टी के ही विधायक माने जाएंगे. व्हिप के उल्लंघन पर उनकी सदस्यता रद्द भी हो सकती है.
लखनऊ. बसपा के बागी विधायक असलम राइनी ने मंगलवार को नया दल बनाने का ऐलान किया था. असलम ने कहा था कि 12 विधायकों के साथ होते ही वो अलग दल बना लेंगे. इसके लिए वो विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के साथ मुलाकात भी करेंगे. वहीं, असलम राइनी के अलग दल बनाने के दावे पर विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीएसपी के बागी विधायकों के अलग गुट बनाने के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का साफ तौर पर कहना है कि दल-बदल कानून के तहत एक तिहाई सदस्यों का अलग होना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सदन के भीतर नया गुट बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से प्रार्थना करनी पड़ती है. अगर एक तिहाई से ज्यादा विधायक एक साथ आते हैं तो अध्यक्ष इन्हें अलग गुट के तौर पर मान्यता देता है.More Related News