
बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, T-10 क्रिकेट में धमाल, 6 गेंद पर लगाए 6 छक्के..देखें Video
NDTV India
क्रिकेट के मैदान पर 6 गेंद पर 6 छक्का जमाना अपने आप में एक अनोखा कमाल होता है. रवि शास्त्री, युवराज सिंह, पोलार्ड हो या फिर श्रीलंका के थिसारा परेरा ने सभी ने यह कारनामा किया है. लेकिन अब एक और बड़ा कारनामा टी10 क्रिकेट में भी हुआ है.
क्रिकेट के मैदान पर 6 गेंद पर 6 छक्का जमाना अपने आप में एक अनोखा कमाल होता है. रवि शास्त्री, युवराज सिंह, पोलार्ड हो या फिर श्रीलंका के थिसारा परेरा ने सभी ने यह कारनामा किया है. लेकिन अब एक और बड़ा कारनामा टी10 क्रिकेट में भी हुआ है. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान Bayer Uerdingen Boosters के बल्लेबाज अरिथरन वसीकरण (Aritharan Vaseekaran) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 6 गेंद पर 6 छक्का लगाने में सफल रहे. वसीकरण ने तेज गेंदबाज आयुष शर्मा के ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया.More Related News