![बल्लेबाज के साथ 'हेलीकाप्टर शॉट' मारने के क्रम में हो गई गुगली, क्रीज पर ही गिर गया..देखें मजेदार Video](https://c.ndtvimg.com/2021-05/algkn8lo_county-cricket_625x300_16_May_21.jpg)
बल्लेबाज के साथ 'हेलीकाप्टर शॉट' मारने के क्रम में हो गई गुगली, क्रीज पर ही गिर गया..देखें मजेदार Video
NDTV India
धोनी के ट्रेडमार्क हेलीकाप्टर शॉट (Dhoni Helicopter shot) को मारने की कोशिश अब हर बल्लेबाज कर रहा है. चाहे वो हार्दिक पंड़्या हो या फिर राशिद खान, सभी हेलीकॉप्टर शॉट को सीखकर इंटरनेशनल क्रिकेट में इसका उपयोग प्राय: कर रहे हैं.
क्रिकेटर्स आजके दौरे पर धोनी के ट्रेडमार्क 'हेलीकाप्टर शॉट' (Dhoni Helicopter shot) को मारने की कोशिश अब हर बल्लेबाज कर रहा है. चाहे वो हार्दिक पंड़्या हो या फिर राशिद खान, सभी हेलीकॉप्टर शॉट को सीखकर इंटरनेशनल क्रिकेट में इसका उपयोग प्राय: कर रहे हैं. लेकिन अब घरेलू और काउंटी क्रिकेट में भी बल्लेबाज 'हेलीकाप्टर शॉट' को मारते दिख रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में भी देखने को मिला है. इंग्लैंड के बल्लेबाज डेन लॉरेंस (Dan Lawrence) काउंटी क्रिकेट में एसेक्स और डर्बीशायर के बीच मैच के दौरान देखने को मिला.More Related News