![बलिया: वैक्सीनेशन कैंप में भिड़े लोग, 'पहले मैं-पहले मैं' को लेकर चले लात घूंसे, पांच गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/cde6e1a9fb3b229ce719dfc92f9e7304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बलिया: वैक्सीनेशन कैंप में भिड़े लोग, 'पहले मैं-पहले मैं' को लेकर चले लात घूंसे, पांच गिरफ्तार
ABP News
बलिया के करनई गांव में वैक्सीन पहले लगवाने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Fight for Vaccine in Ballia: यूपी के बलिया जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान ग्रामीणों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि पहले मैं-पहले मैं को लेकर कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान वैक्सीन लगाने ने लिए पहुंची मेडिकल टीम के डॉक्टर को भी चोट लग गयी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में सोमवार को मेडिकल टीम द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच कुछ लोग पहले वैक्सीन लगवाने के जिद करने लगे. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गई. इस बीच गांव के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से कुर्सियां भी फेंकी गई. इस दौरान मेडिकल टीम के डॉक्टर भी चोटिल हो गए. वहां मौजूद ग्रामीण ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.More Related News