
बलिया: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त, STF ने की कार्रवाई
ABP News
बलिया में फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 12 साल से नौकरी कर रही शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है. एसटीएफ को जांच में शिक्षिका की मार्कशीट फर्जी मिली है.
बलिया. यूपी के बलिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 12 वर्ष से नौकरी कर रही एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने गुरुवार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय, छोटकी विषहर पर तैनात शिक्षिका ममता कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर एसटीएफ ने प्रमाण पत्रों की जांच की तथा जांच में इण्टरमीडिएट की मार्कशीट फर्जी पाया.More Related News