
बलिया: गेहूं खरीद केंद्र बंद होने के विरोध में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, बोले- परेशान हैं किसान
ABP News
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बैरिया विधानसभा का गेहूं क्रय केंद्र तीन दिन से बंद है और बारिश में सभी किसानों का अनाज खुले आकाश के नीचे रखा हुआ है जिससे किसान बेहद परेशान हैं.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गेहूं खरीद केंद्र बंद होने के विरोध में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को क्रय केंद्र परिसर में धरने पर बैठ गए. बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से संचालन आदेश के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र लगभग चार दिनों से बंद है. कोई सुनने को तैयार नहींसुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार जिलाधिकारी से कहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक क्रय केंद्र का संचालन शुरू नहीं होता तब तक वो क्रय केंद्र पर ही बैठे रहेंगे. सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी बीजेपी सरकार को बदनाम कर रहे हैं और ये दुख की बात है कि बीजेपी की सरकार होते हुए भी क्रय केंद्र बंद है.More Related News