
बलिया: कोरोना से मां की मौत के बाद अनाथ हुए चार बच्चे, 7 साल के अंकुश पर आई परिवार की जिम्मेदारी
ABP News
बलिया के दलनछपरा गांव में एक ही परिवार के चार बच्चे अनाथ हो गए हैं. दरअसल, कोरोना से मां की मौत के बाद सात साल के अंकुश पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है.
बलिया. बैरिया तहसील क्षेत्र का दलनछपरा गांव में कोविड ने एक परिवार के ही चार बच्चे अनाथ कर दिये. अब सात साल की उम्र में खेलने व पढ़ने की उम्र में अंकुश पर जिम्मेदारी आ गई है. अंकुश को कोविड से शिकार बनी अपनी मां की तेरहवीं भी करनी है और अपने मासूम तीन भाई व बहनों की परवरिश भी. कोविड के कहर ने जिले में बहुतेरे परिवार के हंसते खेलते माहौल को तबाह कर दिया है. बिहार की सरहद से सटे जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित दलनछपरा गांव के अंकुश के पिता संतोष पासवान की तीन साल पहले कैंसर के चलते मौत हो गई थी. पिछले दिनों अंकुश की मां पूनम देवी भी कोविड की शिकार हो गयी.More Related News