बर्गर किंग, केएफ़सी जैसी कंपनियां रूस में अब भी कर रही हैं कारोबार
BBC
यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद बड़ी कंपनियों से रूस में बिजनेस बंद करने की अपील की जा रही है लेकिन इसके बावजूद बर्गर किंग, केएफ़सी जैसी कंपनियां रूस में कारोबार कर रही हैं.
यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद कई नेताओं की ओर से बड़ी कंपनियों से उनका बिजनेस रूस में बंद करने के आग्रह के बावजूद बर्गर किंग, केएफ़सी जैसी दुनिया की कई बड़ी कंपनियां रूस में काम कर रही हैं.
हालांकि कई बड़ी कंपनियां धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों को वहां निलंबित भी कर रही हैं.
इसी हफ़्ते गुरुवार को कपड़े की जापानी कंपनी यूनिक्लो ने रूस में अपने ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोकने की घोषणा की.
यूक्रेन पर हमले के बाद भी रूस में अपने स्टोर्स बंद नहीं करने के कंपनी के मालिकों के फ़ैसले का बचाव करने के ठीक एक दिन बाद ये घोषणा की गई.
इसकी पेरेंट कंपनी फास्ट रिटेलिंग समूह के संस्थापक और अध्यक्ष तदाशी यानाई ने एक जापानी अख़बार से कहा था, "जीने के लिए कपड़ा एक ज़रूरी वस्तु हैं और रूस के लोगों को भी हमारी तरह ही जीने का अधिकार है."