
बरेली में रामगंगा के बढ़ते जलस्तर से 300 गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन सतर्क
ABP News
बरेली में सदर, मीरगंज ,आंवला, नबाबगंज, फरीदपुर तहसील के रामगंगा किनारे बसे 300 गांव ऐसे हैं जिन पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने गांवों में 48 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है.
Bareilly Ramganga River Flood: उत्तर प्रदेश के बरेली में रामगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 300 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, बरेली में अभी तक बरसात ज्यादा नहीं हुई है लेकिन पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से रामगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. पहाड़ों पर बने डैम से रुक-रुककर पानी छोड़ा जा रहा है. रखी जा रही है नजरबरेली में सदर, मीरगंज ,आंवला, नबाबगंज, फरीदपुर तहसील के रामगंगा किनारे बसे 300 गांव ऐसे हैं जिन पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. डीएम नीतीश कुमार का कहना है कि 48 बाढ़ चौकियां बना दी गई हैं. इसके अलावा रामगंगा पर बढ़ने वाले जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है. सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया गया है. डीएम का कहना है अभी रामगंगा में भी जलस्तर ज्यादा नहीं बढ़ा है लेकिन अगर पानी ज्यादा बढ़ता है तो हमारी तैयारी पूरी है.More Related News