बरेली में जमीन अधिग्रहण के मामले ने पकड़ा तूल, किसानों ने कमिश्नर ऑफिस का किया घेराव
ABP News
बरेली में एक दर्जन गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि वो अपनी जान दे देंगे लेकिन अपनी जमीन बरेली विकास प्राधिकरण को नहीं देंगे.
बरेली में एक दर्जन गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि वो अपनी जान दे देंगे लेकिन अपनी जमीन बरेली विकास प्राधिकरण को नहीं देंगे. जिसको लेकर आज एक दर्जन गांव के हजारों किसान कमिश्नर के पास पहुंचे और कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. वहीं किसानों के साथ बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भी पहुंचे और कमिश्नर के सामने किसानों का पक्ष रखा. कमिश्नरी कार्यालय में हंगामा करते इन किसानों का कहना है कि जमीन ही इनका सब कुछ है लेकिन वही जमीन अब बरेली विकास प्राधिकरण लेना चाहता है. जिस वजह से किसान काफी परेशान है. किसानों का कहना है कि वह अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. दरअसल, बिथरी चैनपुर इलाके में रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत बरेली विकास प्राधिकरण विस्तारीकरण के लिए एक दर्जन गांव की जमीन अभिग्रहण करने जा रहा है. किसानों का कहना है की बीडीए अपनी तानाशाही पर उतारू है और जबरन उनकी जमीन अधिग्रहण करना चाहता है.More Related News