
बरेली: बेसमेंट की खुदाई के दौरान भरभरा कर गिरी दो मंजिला इमारत, दो मजदूरों की मौत
ABP News
UP News: इलाज के दौरान 35 साल के जाहिद और 27 साल के धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि शकील का इलाज चल रहा है. पड़ोस के मकानों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) के फतेहगंज पश्चिमी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेसमेंट की खुदाई के दौरान पड़ोस की 2 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जिसके मलबे में 3 मजदूर दब गए. करीब 7 घंटे तक चले रेस्क्यू (Rescue) के बाद तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल, फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी जिसके बराबर में बनी दो मंजिला इमारत गिर गई. इमारत गिरने से उसके मलबे के नीचे 3 मजदूर दब गए. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. शुरुआत दौर में जानकारी मिली की 6-7 लोग मलबे के नीचे दबे है. लेकिन जैसे-जैसे रेस्क्यू चलता गया स्थिति साफ होती गई. इमारत गिरने की खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई जिसके बाद आस पड़ोस के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई.More Related News