![बरेली: बड़ा बाईपास पर स्थित आर्यन सिटी कॉलोनी पर चला बुल्डोजर, 40 बीघा जमीन पर बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/4ae5b259face55ed7718cbc74e7d2366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बरेली: बड़ा बाईपास पर स्थित आर्यन सिटी कॉलोनी पर चला बुल्डोजर, 40 बीघा जमीन पर बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी
ABP News
बीडीए की कार्यवाही से जहां कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मचा हुआ है वहीं बीडीए की कार्यवाही से अब लोग नक्शा पास करवाने पहुंच रहे है जिससे बीडीए की आय बढ़ गई है.
बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण ने बड़ा बाईपास पर बनी आर्यन सिटी कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया है. कॉलोनी में बने दो मंजिला कार्यालय, दो फ्लैट और एक बाउन्ड्रीवाल पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. ये कॉलोनी बरेली महायोजना-2021 में स्वीकृत ग्रीन बैल्ट में बनाई जा रही थी.
10 सेकेंड में दो मंजिला कार्यालय जमीदोंज हो गया. इसके अलावा वहां बने फ्लैट्स और बाउंड्रीवाल भी चंद सेकंड में धरासाई हो गई. बीडीए को जब इस अवैध निर्माण की जानकारी हुई तो कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया. इतना ही नही कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी गईं. बीडीए की इस तरह की कार्यवाही से अवैध कॉलोनी बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.