बरेली: प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, गन्ने के खेत में फेंकी लाश
ABP News
यूपी के बरेली में एक पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट के उतार दिया. किशोरी के पिता ने हत्या की बात कबूल करते हुए कहा कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग एक युवक के साथ चल रहा था. इस कारण उसने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना शाही के गांव सीहोर में गन्ने के खेत से एक युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण पिता ने बेटी का कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश फेंक दी थी. पुलिस के मुताबिक किशोरी की शिनाख्त रामपुर जिले के थाना मिलक के पुराना जगतपुर मोहल्ला निवासी हरस्वरूप की बेटी किरन (18) के रूप में हुई है. ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी सूचना पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को किशोरी का शव गन्ने के खेत में मिलने की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी. थाना शाही के प्रभारी अश्वनी कुमार और थाना शीशगढ़ के प्रभारी योगेश यादव के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाला.More Related News