बरेली: नकली पान मसाला और बीड़ी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 40 लाख का माल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
ABP News
बरेली पुलिस ने फैक्ट्री छापेमारी कर नकली पान मसाला और बीड़ी बरामद की है. पुलिस ने 40 लाख का माल बरामद किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
Bareilly Police: यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने अवैध पान मसाला, बीड़ी और तंबाकू बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस फैक्ट्री से पुलिस ने लाखों का नकली पान मसाला, बीड़ी और तंबाकू बरामद किया है. जबकि करोड़ों रुपये का सामान बाजार में सप्लाई किया जा चुका है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है. पुलिस ने ये कार्रवाई बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास और ऐजाज नगर में की है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि यहां पर एक अवैध फैक्ट्री चल रही है जिसमें नामचीन कंपनियों के नकली पान मसाला, बीड़ी और तंबाकू बनाई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने यहां पर छापेमारी की. पुलिस ने करीब 12 क्विंटल से अधिक बीड़ी बरामद की. इसके अलावा लाखों रुपए के पान मसाला और तंबाकू भी बरामद हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री के अलावा 4 गोदामो पर भी छापेमारी की है.More Related News