![बरेली: चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान, लोगों से इस्तेमाल ना करने की अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/021eb87d26448e61702dec1c9e0cfd2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बरेली: चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान, लोगों से इस्तेमाल ना करने की अपील
ABP News
बरेली में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस लोगों को इसका इस्तेमाल ना करने की अपील कर रही है साथ ही किए जाने पर जेल की सजा भी बता रही है.
बरेली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से लगातार आम लोग चोटिल हो रहे हैं. चोरी छुपे प्रतिबन्धित मांझे का कारोबार भी चल रहा है जिसको लेकर बरेली की पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में लिया जिसमें 2 लोग मांझा बेचने वाले थे जबकि 17 लोग ऐसे थे जो चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे थे. पुलिस ने चाइनीस मांझा बेचने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए शहर के मुख्य आबादी वाले क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी चलाया. प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी सिटी अपनी पुलिस टीम के साथ शहर में निकले और ड्रोन के जरिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया. एसपी सिटी शाहमत गंज चौराहे पर मांझे का इस्तेमाल करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रहे थे दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पैदल गस्त के माध्यम से लोगों को चेतावनी दे रही थी.More Related News