
बरेली: कोरोना मरीज से एंबुलेंस चालक ने वसूला पांच गुना किराया, तीन आरोपी गिरफ्तार
ABP News
बरेली में कोरोना मरीज से मोटा किराया वसूलने के आरोप में पुलिस ने एंबुलेंस चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बरेली. कोरोना काल में एंबुलेंस चालकों की अवैध वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एंबुलेंस चालक मोटा मुनाफा कमाने के लिए मरीजों से भारी-भरकम किराया ले रहे हैं. हालांकि, पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला बरेली जिले का है. यहां कोरोना मरीजों से अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने एंबुलेंस चालक समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि एक एंबुलेंस का स्टाफ कोविड मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के नाम पर प्रशासन द्वारा तय किराए से ज्यादा किराया मांग रहा है. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मामला सही पाया गया.More Related News