
बबीता जी से लेकर रोशन भाभी तक...शो का हिस्सा होने के बाद भी काफी समय से क्यों नजर नहीं आ रहे ये किरदार?
ABP News
पिछले काफी एपिसोड्स से कुछ किरदार शो में नजर नहीं आ रहे हैं. बात बबीता जी (Babita Ji) की हो या फिर रोशन भाभी (Roshan Bhabhi) की. इन किरदारों को निभाने वाले चेहरे शो से गायब हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल (Jethalal) से लेकर बाघा (bagha) तक...तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार बेहद निराले हैं इसलिए उन्हें खूब पसंद किया जाता है. शो लोगों के दिलों में घर बना चुका है इसलिए 13 सालों से ये बिना रुके दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. लेकिन पिछले काफी एपिसोड्स से कुछ किरदार शो में नजर नहीं आ रहे हैं. बात बबीता जी (Babita Ji) की हो या फिर रोशन भाभी (Roshan Bhabhi) की. इन किरदारों को निभाने वाले चेहरे शो से गायब हैं. फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं और कई बार इनके शो छोड़ने की खबरें भी आ चुकी हैं. लेकिन हर बार इन खबरों को खारिज कर दिया गया. ऐसे में सवाल ये कि जब इन कलाकारों ने शो छोड़ा नहीं है तो फिर ये शो से नदारद क्यों हैं? बबीता जी (मुनमुन दत्ता)तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के किरदार में नजर आने वालीं मुनमुन दत्ता भी काफी समय से शो में नजर नहीं आई हैं. ऐसे में बीते दिनों खबर आई कि वो शो छोड़ चुकी हैं किन फिर शो के मेकर्स ने साफ कर दिया कि वो कहीं नहीं जा रहीं बल्कि इसी शो का हिस्सा हैं. हालांकि फिलहाल वो शो से क्यों दूर हैं इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा. वहीं मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.More Related News