!['बबीता जी' ने 'टप्पू' के साथ रिश्ते की ख़बरों पर कहा- ख़ुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/08D6/production/_120526220_5cc75be1-40a0-4dc2-a65d-d5ccf1ccbeba.jpg)
'बबीता जी' ने 'टप्पू' के साथ रिश्ते की ख़बरों पर कहा- ख़ुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है
BBC
लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने एक भावुक पोस्ट में लिखा है कि लोगों की भद्दी टिप्पणियों ने उनकी गरिमा नष्ट कर दी.
लोकप्रिय टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अदाकारा मुनमुन दत्ता ने अपने ख़िलाफ़ पिछले कुछ दिनों से चल रही ट्रोलिंग को लेकर मीडिया और दर्शकों की कड़ी आलोचना की है. मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में लिखा कि उन्हें अपने दर्शकों से "काफ़ी बेहतर की उम्मीद" थी और उन्हें "खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आ रही है." 'बबीता जी' का मशहूर किरदार निभाने वालीं दत्ता और उनके सह-कलाकार 'टप्पू' का किरदार निभाने वाले राज अनदकट के बीच अफ़ेयर की बातें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही हैं. कई मीडिया वेबसाइट पर भी ऐसी ख़बरें छपी हैं.More Related News