![बप्पी लाहिड़ी के ‘जिमी जिमी’ ने रूस को भी कर दिया था दीवाना](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/66B9/production/_123279262_3799f827-c890-4ba0-af22-c84277889c3f.jpg)
बप्पी लाहिड़ी के ‘जिमी जिमी’ ने रूस को भी कर दिया था दीवाना
BBC
सचिन देव बर्मन को अपना गुरु मानने वाले बप्पी लाहिड़ी को ‘कम पैसे वाले निर्माताओं का आरडी बर्मन’ कहा जाने लगा था.
हिंदी फिल्मों के यूं तो कई ऐसे गीत हैं, जिन्हें सुनकर पांव थिरकने लगते हैं लेकिन जिन गीतों पर पैर थिरकने के साथ दिल भी झूम उठे, ऐसे कई गीत बप्पी लाहिड़ी ने ही दिए.
बप्पी लाहिड़ी के निधन से फ़िल्म संगीत के 'पॉप-डिस्को संगीत' के एक युग का अंत हो गया. बड़ी बात यह है कि ये युग उन्होंने ही शुरू किया था.
इसे संयोग कहें या कुछ और कि बप्पी लाहिड़ी सचिन देव बर्मन के दीवाने थे. उन्हीं की शास्त्रीय धुनों से प्रभावित होकर वह फ़िल्मों में आए लेकिन मायानगरी ने बप्पी दा की शास्त्रीय धुनों को दरकिनार कर उन्हें 'डिस्को किंग' बना दिया.
कुछ बांग्ला फ़िल्मों के बाद हिंदी फ़िल्मों में बतौर संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी की शुरुआत 1973 की फ़िल्म 'नन्हा शिकारी' से हुई थी. उस समय लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल, कल्याणजी आनंद जी और आरडी बर्मन जैसे कई दिग्गज संगीतकारों की धूम थी.