![बनारस में 24 दिनों से धरने पर बैठे दृष्टिहीन बच्चों को देर रात उठा ले गई पुलिस, जोर-जबरदस्ती का आरोप](https://c.ndtvimg.com/2021-08/nc794ssg_blind-students-protest-varanasi-hanuman-prasad-poddar-school_625x300_30_August_21.jpg)
बनारस में 24 दिनों से धरने पर बैठे दृष्टिहीन बच्चों को देर रात उठा ले गई पुलिस, जोर-जबरदस्ती का आरोप
NDTV India
Varanasi Blind Students Dharna : धरना स्थल पर बैठे बच्चों पर पुलिसिया कार्यवाही हुई और उन्हें जबरन धरना स्थल से हटा लिया गया इसकी सूचना जब उनके अन्य साथियों को मिली तो सभी धरना स्थल की ओर बढ़े लेकिन उन्हें BHU के सिंहद्वार पर रोक लिया गया जहां पुलिस के सामने उनका गुस्सा फूटा
वाराणसी (Varanasi) में 24 दिनों से धरने पर बैठे दृष्टिहीन बच्चों (Blind Students Protest) को पुलिस द्वारा धरनास्थल से जोर-जबरदस्ती कर उठा ले गई. दृष्टिहीन बच्चों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन धरना खत्म करा दिया. आंदोलित छात्र दुर्गाकुंड इलाके में स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय (Hanuman Prasad Poddar Blind School) में 9 से 12 की क्लास को शुरू करने के लिये धरना दे रहे थे. दृष्टिबाधित बच्चे स्कूल में 9 से 12 तक के क्लास को मैनेजमेंट के द्वारा खत्म करने के विरोध कर रहे हैं.दृष्टिहीन बच्चों के साथ रविवार को यूपी के दिव्यांग कल्याण मंत्री ने वार्ता कर समाधान निकलने की बात कही थी.More Related News