![बनारस में कलाकार का हुनर बना आकर्षण का केंद्र, स्टैंडअप कॉमेडी के अंदाज में बेच रहे मोबाइल स्टैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/2d7d5535be9cd982e66b8c766d246bc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बनारस में कलाकार का हुनर बना आकर्षण का केंद्र, स्टैंडअप कॉमेडी के अंदाज में बेच रहे मोबाइल स्टैंड
ABP News
बनारस में हास्य कलाकार शफीक ने अपने स्टैंड अप कॉमेडी अंदाज से सबको अपना कायल बना लिया है. शफीक अपने स्टैंड अप कॉमेडी अंदाज में मोबाइल स्टैंड बैचते हैं और अपने घर खर्च चला रहे हैं.
बनारसः कहते हैं हुनर को तकदीर बनाने वाले एक दिन कामयाब जरूर होते हैं. समय कितना भी बुरा हो अपने दम पर वो मेहनतकश इंसान पत्थर से पानी निकाल ही लेता है. कुछ ऐसे ही हैं कलाकार शफीक रंगरेज. हास्य कलाकार शफीक का स्टैंडअप कॉमेडी अंदाज सबको प्रभावित कर रहा है. शफीक मोबाइल स्टैंड अपने स्टैंडअप कॉमेडी अंदाज में बेचते हैं और लोगों को इनका अंदाज खूब भाता है. जहां कोरोना ने कई लोगों की नौकरियां छीनी है, वहीं कई कलाकार भी अपने शो नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इस हास्य कलाकार के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ. परिस्थिति ने हिम्मत दी और मोबाइल स्टैंड लेकर गलियों में सड़क पर घूमने लगे. लोगों को इनका अंदाज पसंद आ रहा है और शफीक अपने घर का खर्च चला रहे हैं, इसके साथ ही ये मांग भी कर रहे हैं कि सुरक्षा को अपनाकर स्टेज शो की परमिशन मिले.More Related News