बनारस: ज्ञानवापी मस्जिद निरीक्षण के दो दिनों में क्या-क्या हुआ?
BBC
अंजुमन इन्तिज़ामिया मस्जिद ने निरीक्षण और वीडियोग्राफी का विरोध करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश में बैरिकेड को पार कर मस्जिद में घुस कर करवाई करने का कोई ज़िक्र नहीं है.
ज्ञानव्यापी मस्जिद में ज़िला अदालत के आदेश पर हो रहे एडवोकेट कमिश्नर के निरीक्षण में कानूनी अड़चनें आने लगी हैं.
दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पश्चिम वाली दीवार की तरफ चबूतरे में माँ श्रृंगार गौरी और दूसरे देवी देवताओं के सत्यापन और उनके अस्तित्व को स्थापित करने के लिए शुक्रवार दोपहर को कोर्ट द्वारा नियुक्त किये गए एडवोकेट कमिश्नर निरीक्षण और उसकी वीडियोग्राफी की कार्रवाई शुरू की.
शुक्रवार को कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी और शनिवार को फिर से निरीक्षण करने के लिए तीन बजे का वक्त तय हुआ.
लेकिन शनिवार को एडवोकेट कमिश्नर की निष्पक्षता पर अंजुमन इन्तिज़ामिया मस्जिद की वकीलों ने अदालत में अर्ज़ी दाखिल कर यह मांग की है कि अजय कुमार को हटा कर कोर्ट या तो खुद निरीक्षण करे या फिर किसी दूसरे वरिष्ठ वकील से करवाए.
अदालत ने अर्ज़ी सुनकर एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार और पांच महिला याचिकाकर्ताओं के वकीलों से सोमवार तक जवाब तलब किया, और सोमवार 9 मई को फिर से सुनवाई की तारीख़ लगाई.