बनते बनते रह गया T20 World Cup का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इस प्लेयर ने बचाई टीम की लाज
Zee News
पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का सबसे छोटा स्कोर बनाने के करीब थी, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम की लाज बाल-बाल बच गई.
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) कप का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है, भले ही अभी सुपर-12 का मुकाबला शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन राउंड-1 में कुछ हैरतअंगेज परफॉमेंस सामने आ रही है. Bangladesh beat PNG by 84 runs and confirm their place in the Super 12 of ICC Men's T20 World Cup 2021 A stellar showing from Bangladesh | |
बांग्लादेश (Bangladesh) ने राउंड-1 के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के पसीने छुड़ा दिए. बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना डाले, कप्तान मोहम्मदुल्लाह (Mahmudullah) ने शानदार 50 रनों की पारी खेली और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 46 रन बनाए. — Bangladesh Cricket (@BCBtigers) — T20 World Cup (@T20WorldCup)