बदायूं: फर्जी IPS महिला ने फेसबुक के जरिए युवक से ठगे डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये, मामला दर्ज
ABP News
बदायूं में एक शख्स से फेसबुक पर फर्जी आईपीएस महिला ने दोस्ती बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. मामले की शिकायत पर आईजी ने जांच के आदेश दे दिए है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में एक शख्स को फेसबुक पर कथित महिला आईपीएस से दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया. आईपीएस जानकर युवक ने महिला की फ्रेड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जिसके बाद फर्जी महिला आईपीएस से दोस्ती बढ़ गई और उसने युवक से ऑनलाइन एक लाख 85 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित ने आईजी रेंज बरेली से मामले की शिकायत की है. बताया जा रहा है की पीड़ित आईजी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक, दिवाकर को फेसबुक पर आईपीएस शर्मिष्ठा के नाम से फ्रेड रिक्वेस्ट आई. दिवाकर ने आईपीएस जानकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्ससेप्ट कर ली थी. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. दोस्ती बढ़ गई और वीडियो कॉलिंग के जरिये बातचीत होने लगी. दिवाकर ने बताया कि शर्मिष्ठा ने उसे कहा कि वो दिल्ली में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है. वो जब भी दिवाकर को वीडियो कॉल करती थी तो आईपीएस की यूनिफॉर्म पहनकर और ऑफिस से बात करती थी जिससे कोई भी ये यकीन कर लेगा की वो आईपीएस है.More Related News