बदायूं: आपसी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
ABP News
बदायूं में आपसी रंजिश के चलते एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बदायूं. यूपी के बदायूं जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोलीबारी में एक अन्य घायल भी हुआ है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वारदात बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात उस समय हुई जब ग्राम नानाखेड़ा निवासी शाकिर (30) बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खुलैट गया हुआ था. मंगलवार देर रात उसको आरोपी पक्ष ने घेर लिया और गोली चलाई. गोली लगने से शाकिर की मौके पर ही मौत हो गयी. गोली चलने की सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग भी हथियार लेकर आ गए और दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.More Related News