बदलाव की आहट पर बोले CM भूपेश बघेल- छत्तीसगढ़ कभी भी पंजाब नहीं बन सकता
Zee News
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पांच आबों यानी पांच नदियों का है. वहीं 36 गढ़ के नाम से छत्तीसगढ़ बना है. दोनों में समानता सिर्फ यही है कि दोनों राज्य का नाम अंकों से बना हुआ है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के कथित बंटवारे की चर्चा के बीच सीएम भूपेश बघेल ने कहा है उनका स्टेट कभी पंजाब नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों रियासतों में एक ही समानता है कि दोनों के नाम नंबर से बने हैं.
बघेल ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ ही रहेगा और यह पंजाब नहीं हो सकता है. छत्तीसगढ़ और पंजाब में सिर्फ एक समानता है. दोनों राज्यों का नाम नंबर से शुरू होता है. यह :छत्तीसगढ: भी नंबर से बना हुआ राज्य है.'
More Related News