!['बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, कुंभ से लौटने वाले लोग फैला सकते हैं संक्रमण' : संजय राउत ने जताई आशंका](https://c.ndtvimg.com/2020-09/lqvh6vqo_sanjay-raut-ndtv_625x300_08_September_20.jpg)
'बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, कुंभ से लौटने वाले लोग फैला सकते हैं संक्रमण' : संजय राउत ने जताई आशंका
NDTV India
संजय राउत ने कहा, ‘‘त्योहारों और धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाना शिवसेना के लिए पीड़ादायक है, लेकिन पार्टी में लोगों के जीवन को बचाने के लिए ऐसा करने का साहस है. हमारी प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है. मेरा मानना है कि कुंभ मेला से आने वाले लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को और अधिक फैला सकते हैं, जिससे तबाही होगी.’’
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को यह आशंका व्यक्त की कि हरिद्वार के कुंभ मेले (Kumbh Mela) से लौटने वाले लोग कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के संभावित वाहक बन जाएंगे, जिससे खतरा पैदा होगा. राउत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले हजारों भक्तों ने हरिद्वार में गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर पवित्र डुबकी लगाई.More Related News