
बढ़ जाएगी इनवर्टर बैटरी की लाइफ, आज से ही इस Technique को अपनाना शुरू करें
Zee News
अगर आप इनवर्टर की बैटरी का नियमित रूप से पानी चेक करते रहें और उसकी सफाई का ध्यान रखें तो बैटरी की लाइफ बढ़ाई जा सकती है. आपको बस नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा.
नई दिल्ली: मौसम चाहे गर्मी को हो या सर्दी का, हर घर में इनवरर्टर (Inverter) की छोटी-बड़ी जरूरत होती ही है. लेकिन अक्सर कुछ लोग बेहतरीन इनवर्टर पर तो खर्च करते हैं, लेकिन जब बात बैटरी (Battery) खरीदने या बदलवाने की आती है, तो लोग इस मामले में कई बार कंजूस हो जाते हैं. वे स्थानीय बैटरी पसंद करते हैं, क्योंकि इनकी कीमत कम होती है. हालांकि लोकल ब्रांड आवश्यक सेफ्टी स्टैंडर्ड (SOP) का पालन नहीं करते हैं, जिससे बैटरी की लाइफ साइकिल कम हो जाती है. इसके अलावा, एक घटिया बैटरी इनवर्टर की दक्षता को भी कम कर सकती है. इतना ही नहीं, लोकल मेड बैटरी कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसे भी छोड़ती हैं, जो घर और पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. इसलिए हमेशा प्रतिष्ठित ब्रांड की बैटरी को ही खरीदने में समझदारी होती है. कंपनी की बैटरी में रखरखाव की जरूरत भी कम होती है, क्योंकि एक्सटेंडेड वारंटी के साथ नहीं आते हैं.More Related News