
बढ़ गई हार्दिक पांड्या की मुश्किलें! सेलेक्टर्स को आखिरकार मिल गया उनका रिप्लेसमेंट?
Zee News
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक का बल्ला ठीक से चल नहीं पा रहा है और वहीं उन्होंने गेंदबाजी भी लंबे समय से नहीं की है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है. इस लीग के तुरंत बाद यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए पहले ही टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो वर्ल्ड कप से ठीक पहले अच्छी फॉर्म में नहीं है और आईपीएल के दूसरे फेज में उनका खेल एकदम साधारण रहा है. इन खिलाड़ियों में एक नाम टीम के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी है.
टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर माने जाने वाले स्टार ऑराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त फिट नहीं है और उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले दोनों मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद वो खेलने के लिए मैदान पर जरूर उतरे लेकिन उनके खेल में पहले जैसा दम नजर नहीं आया. इतना ही नहीं हार्दिक ने अबतक एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की है. जिसके बाद उनके फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.