बढ़ा 'द फैमिली मैन 2' का विवाद, अब तमिलनाडु सरकार ने भी शो को बैन करने की मांग की
ABP News
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखे खत में तमिलनाडु सरकार ने 'द फैमिली मैन 2' को पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग कर डाली है. इस बीच, एक अंग्रेजी अखबार में 'द फैमिली मैन' के निर्देशक राज और डीके द्वारा दिये इंटरव्यू में अपने शो को बेहद संतुलित बताया है और इसमें सभी पक्षों को को बराबर तव्वजो दिये जाने की बात कही है.
मुंबईः मनोज बाजपेयी, तमिल अदाकारा सामंथा अनिक्केणी, शारिब हाशमी और प्रियामणी स्टारर वेब शो 'द फैमिली मैन 2' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में शो के ट्रेलर के रिलीज के बाद एमडीएमके नेता वायको और तमिल नेता सीमान ने शो में तमिलों के चित्रण पर आपत्ति जताये हुए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. मगर अब खुद तमिलनाडु सरकार ने आधिकारिक तौर पर केंद्र सरकार को एक खत लिखकर शो को प्रतिबंधित करने की मांग कर डाली है. तमिलनाडु सरकार द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को सोमवार को लिखे एक खत में लिखा है कि इस शो में ईलम तमिलों को बेहद आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है. खत में लिखा गया है, "हाल ही में सोशल मीडिया में जारी किये गये शो के ट्रेलर का लक्ष्य श्रीलंका में ऐतिहासिक संघर्ष में शामिल ईलम तमिलों की विश्वसनीयता को खत्म करना और उससे जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना है." तमिल भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हवाला देते हुए तमिलनाडु सरकार ने शो को न सिर्फ तमिलनाडु में बल्कि पूरे देश में इसके प्रसारण पर रोक लगाने की अपील केंद्र सरकार से की है.More Related News