
बढ़ते डीज़ल के दाम और 'काले' कृषि कानूनों के खिलाफ किसान ने जोत डाली गेहूं की लहलहाती फसल
NDTV India
किसानों ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ में विरोध करते हुए अपने खड़ी हुई गेहूं की फसल को जोतना शुरू कर दिया. तब इस संबंध में किसानों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार अपनी मनमानी करती जा रही है.
केंद्र सरकार के द्वारा बनाऐ गये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार चल रहे किसानों का आंदोलन इस कदर तूल पकड़ता जा रहा है कि किसान जगह-जगह अपनी पकी हुई फसलों को जोत रहे हैं. किसानों में आक्रोश है कि सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ फसलों में लगने वाली लागत ज्यादा है और बाजार में तब फसल को बेचने जाते हैं उसका मूल्य कम मिलता है. इसीलिए किसानों के द्वारा अपनी खड़ी हुई फसल को जोत रहे है.More Related News