
बढ़ते कोरोना मामलों के बावजूद चीन ने उठाया बड़ा कदम, बाहर से आने वाले यात्रियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन
AajTak
हाल ही में चीन सरकार ने भी देश के लोगों को छूट देते हुए जीरो कोविड पॉलिसी से छूट दी है. इसके बाद से पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को ही कहा है कि चीन आठ जनवरी, 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 'क्वारंटाइन' की जरूरत को खत्म कर देगा.
जहां एक और पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता है वहीं दूसरी ओर चीन ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए अहम कदम उठाया है.चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने घोषणा की है कि 8 जनवरी से विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन हटा दिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया जाएगा.
हाल ही में चीन सरकार ने भी देश के लोगों को छूट देते हुए जीरो कोविड पॉलिसी से छूट दी है. इसके बाद से पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को ही कहा है कि चीन आठ जनवरी, 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 'क्वारंटाइन' की जरूरत को खत्म कर देगा.
48 घंटे पहले तक की रिपोर्ट अब भी जरूरी
आदेश के मुताबिक बाहर से आने वाले यात्रियों को चीन में घुसने से 48 घंटे पहले तक की PCR टेस्ट रिपोर्ट अब भी दिखानी होगी. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य क्वारंटीन कानून के अनुसार, आने वाले यात्रियों और सामानों के खिलाफ संक्रामक रोग क्वारंटीन के नियम अमल में नहीं लाए जाएंगे.
चौंकाने वाला दावा
गौरतलब है कि अमेरिका के पब्लिक हेल्थ साइंटिस्ट डॉक्टर एरिक फीगल डिंग ने ट्वीट कर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि पाबंदियां हटने के बाद चीन के अस्पताल पूरी तरह से ओवरलोड हो गए हैं. अगले तीन महीनों के दौरान यह संक्रमण दुनिया की 10 फीसदी आबादी और चीन की 60 फीसदी से अधिक आबादी को अपनी चपेट में ले लेगा. इससे लाखों लोगों के मरने की संभावना है. यह तो सिर्फ शुरुआत है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.