
बढ़ते कोरोना के बीच वाराणसी DM ने घरेलू-विदेशी यात्रियों से की न आने की अपील
NDTV India
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई तथा 20510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
कोविड-19 देश के हर राज्य में तेजी के साथ फैल रहा है. चारों तरफ कोरोना की वजह से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वाराणसी के डीएम ने घरेलू और विदेशी यात्रियों से अप्रैल महीने तक शहर में ना आने अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'देश-विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वाले सभी व्यक्तियों और यात्रियों से अपील है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैल जाने की वजह से अप्रैल के पूरे महीने में वाराणसी ना आये.'More Related News