
बढ़ते कोरोना के बीच कुंभ से आने वाली तस्वीरें स्तब्ध करने वाली : NDTV Solutions Summit में मलाइका अरोड़ा
NDTV India
मलाइका ने कोरोना काल में चुनावी रैलियों और हरिद्वार कुंभ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि कुंभ की तस्वीरें स्तब्ध करने वाली थीं. ऐसे माहौल में इतने लोग इकट्ठे थे. जो देश में चल रहा है वह स्तब्ध करने वाला है.
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच NDTV Solutions Summit में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) और योग एक्सपर्ट सर्वेश शशि (Sarvesh Shashi) ने भी हिस्सा लिया. मलाइका अरोड़ा ने कहा कि कोविड सबको प्रभावित कर रहा है. इसमें बड़े- छोटे जैसी बात नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामले और माहौल को देखकर काफी बुरा लग रहा है. अक्सर ये उम्मीद करती हूं एक दिन मैं सुबह उठूंगी और सब ठीक मिलेगा. कोरोना से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि सबसे पहले खुद के लिए और दूसरों के लिए रिस्पांसिबल बनें. वैक्सीन जल्द से जल्द लें. सभी गाइडलाइंस को फॉलो करें.More Related News