
बढ़ती महंगाई पर पी चिदंबरम ने केंद्र पर कसा तंज़, बोले- हर रोज़ पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ाने वाले PM मोदी का शुक्रिया
ABP News
खाने का सामान मंहगा होने से खुदरा महंगाई दर में मई महीने में बड़ा उछाल देखा गया, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊंची है. इसको लेकर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. खुदरा महंगाई दर मई महीने में उछलकर 6.3 फीसदी पर पहुंच गई. अब इसको लेकर देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज़ कसते हुए हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट के ज़रिए महंगाई के आंकड़े शेयर करते हुए इसके लिए पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को ज़िम्मेदार ठहराया है. पी चिदंबरम ने ट्वीट में कहा, "थोक मूल्य सूचकांक महंगाई 12.94 फीसद. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) महंगाई 6.3 फीसदी. क्या आप जानना चाहते हैं क्यों?" इसके बाद उन्होंने लिखा, "ईंधन और बिजली महंगाई 37.61 फीसदी पर है. हर रोज़ पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ाने वाले पीएम मोदी का शुक्रिया."More Related News