
बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीएम शिवराज के मंत्री का अजीबोगरीब तर्क- गरीबों के इलाज में खर्च हो रहा है इसका मुनाफा
ABP News
बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीएम शिवराज के मंत्री का अजीबोगरीब तर्क दिया है. उन्होंने कहा कि तेल से वगरीबों के इलाज में खर्च हो रहा है इसका मुनाफा
भोपालः पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या हम साइकिल से कभी सब्जी मंडी जाते हैं? इसका जवाब उन्होंने खुद दिया. उर्जा मंत्री ने कहा कि ऐसा करने से हम स्वस्थ रहेंगे और प्रदूषण भी खत्म होगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा, ''यह बात सही है कि तेल की कीमतें बढ़ी हुई हैं. लेकिन, इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल सरकार गरीब लोगों के हितों के लिए करती है.'' मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा, 'आखिर पेट्रोल-डीजल का उपयोग कौन करता है? क्या हम सब्जी मंडी जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करते हैं क्या? हमारे लिए क्या जरूरी है पेट्रोल-डीजल या फिर स्वास्थ्य?''More Related News