![बड़े गुलाम अली ख़ानः शास्त्रीय संगीत के महान कलाकार पाकिस्तान छोड़कर भारत क्यों आ गए थे?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4A69/production/_118194091_nakialikhan.jpg)
बड़े गुलाम अली ख़ानः शास्त्रीय संगीत के महान कलाकार पाकिस्तान छोड़कर भारत क्यों आ गए थे?
BBC
उस्ताद बंटवारे के छह साल बाद 1953 में भारत लौट आए थे. इसके बाद पाकिस्तानी रेडियो ने बिना किसी प्रतिबंध के 56 सालों तक उनके गीतों को प्रसारित नही होने दिया.
एक तरफ, भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इस महान कलाकार के आभारी थे, तो दूसरी ओर, पाकिस्तान में एक सरकारी अधिकारी ने उनका अपमान करके उन्हें अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिये मजबूर कर दिया. यह कहानी है उस्ताद बड़े गुलाम अली ख़ान की, जिनके बारे में संगीत के उस्तादों का कहना है कि वो शास्त्रीय संगीत के इतिहास में सबसे विश्वसनीय, सम्मानित और प्रसिद्ध उस्ताद हैं. स्वतंत्रता के बाद, राष्ट्रपिता गांधी जी को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रार्थना करानी थी, गांधी जी के भाषण और प्रार्थना से पहले, कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उस्ताद बड़े गुलाम अली ख़ान को अपनी कला का प्रदर्शन करना था, लेकिन उन्हें आने में देर हो गई, बड़े ख़ान साहब मुंबई के ट्रैफिक में फंस गए थे और पूरे देश के साथ-साथ बापू भी उनका इंतजार कर रहे थे. ख़ान साहब के आते ही लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. उस्ताद बड़े गुलाम अली ख़ान साहब की सांसें फूली हुई थी. उनके मोटे शरीर और बड़ी-बड़ी मूंछें देख कर ऐसा लगता था जैसे कोई अधेड़ उम्र का पहलवान हो.More Related News