
बड़ी लापरवाही: नाईट ड्यूटी के दौरान ICU से गायब रहते हैं डॉक्टर, नर्स के भरोसे रहती है मरीजों की जिंदगी
ABP News
इस संबंध में जब सिविल सर्जन कुमार वीरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए ठीकरा अस्पताल उपाधीक्षक पर फोड़ दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिला में स्थित सदर अस्पताल के आईसीयू को सूबे के सरकारी अस्पतालों के मॉडल आईसीयू में से एक माना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से आईसीयू सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, पिछले कई दिनों से अस्पताल में रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी लगती तो जरूर है. लेकिन ड्यूटी कागजों और रजिस्टरों तक ही सीमित होकर रह जाती है क्योंकि डॉक्टर ड्यूटी पर आना मुनासिब नहीं समझते. खासकर नाईट ड्यूटी के डॉक्टरों को अक्सर ऐसा करते देखा जा रहा है. नर्सों के भरोसे रहते हैं गंभीर मरीजMore Related News