बड़ी राहत! PMC बैंक होल्डर्स समेत 21 बैंकों के कस्टमर्स को 5 लाख रु तक क्लेम देगा DICGC, फटाफट देखें लिस्ट
Zee News
DICGC ने 21 बैंकों की लिस्ट जारी की है जिसके कस्टमर्स को डिपॉजिट पेमेंट का भुगतान किया जाएगा. उनमें PMC बैंक अकाउंट होल्डर्स का भी पेमेंट होगा.
नई दिल्ली: DICGC Act: डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी DICGC ने बड़ी राहत दी है. DICGC ने 21 बैंकों की लिस्ट जारी की है जिन बैंकों के अकाउंट होल्डर बैंक बंद होने के बाद 5 लाख रुपये तक की रकम हासिल कर सकते हैं. खास बात है कि इन बैंकों की लिस्ट में PMC बैंक भी शामिल है.
यह PMC समेत मुश्किल में फंसे 20 और बैंकों के डिपॉजिटर्स के लिए राहत की खबर है. अब 90 दिन के भीतर इन बैंकों के कस्टमर्स को 5 लाख रुपये तक का क्लेम मिल जाएगा. लेकिन आपको बता दें कि 5 लाख रुपये की रकम उन बैंकों के डिपॉजिटर्स को मिलेगी जो रिजर्व बैंक (RBI) के मॉरेटोरियम पर हैं.
More Related News