
बड़ी राहतः 24 दिनों बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए दिल्ली में क्या है Price
Zee News
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि कोरोना के फिर से गहराते प्रकोप के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की खपत पर असर पड़ने की आशंका बनी हुई है, लिहाजा, कीमतों पर आगे भी दबाव बना रह सकता है.
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई नरमी के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 24 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को कटौती की है. देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 16 से 18 पैसे कम हो गई हैं जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. चार शहरों में तेल के दाम इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 90.99 रुपये, 91.18 रुपये, 97.40 रुपये और 92.95 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.More Related News