![बड़ी गिरावट के साथ खुल सकता है भारतीय शेयर बाजार, SGX Nifty 450 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/f450e2c370e8a79b39515866ef8f166b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बड़ी गिरावट के साथ खुल सकता है भारतीय शेयर बाजार, SGX Nifty 450 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार
ABP News
बड़ी गिरावट के साथ खुल सकता है भारतीय शेयर बाजार, SGX Nifty 450 अंकों की की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के भारी गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं. एशियाई शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. वहीं एसचीएक्स निफ्टी 458 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. रुस यूक्रेन युद्ध के चलते चलते शेयर बाजार में साफतौर पर घबराहट नजर आ रही है. निकेई 225 819 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है तो हैंगसेंग 768 अंक, ताईवान का इंडेक्स 3.15 फीसदी गिरकर यानि 560 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है. शंघाई का इंडेक्स भी 1.45 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है.
कच्चे तेल के दामों में आई रिकॉर्ड उछाल के चलते भी शेयर बाजारों में भारी गिरावट है. कच्चा तेल 140 ड़ॉलर प्रति बैरल के करीब जा पहुंचा है जो 2008 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है. माना जा रहा है कमोडिटी के बढ़ते दामों के चलते महंगाई बढ़ेगी जिसकी चिंता शेयर बाजार में देखी जा रही है साथ ही कंपनियों की लागत भी इसके चलते बढ़ेगी.