![बड़ी खबर! RBI ने बदला FD से जुड़ा नियम, समय पर नहीं किया ये काम तो कम मिलेगा ब्याज; जानें डिटेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/862622-fixed-deposit-new-rule.jpg)
बड़ी खबर! RBI ने बदला FD से जुड़ा नियम, समय पर नहीं किया ये काम तो कम मिलेगा ब्याज; जानें डिटेल
Zee News
Fixed Deposit: अगर आप भी अपनी एफडी कराने जा रहे हैं या करवा रखा है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. RBI ने इसके नियमों में बदलाव कर दिया है. फिक्स्ड डिपॉजिट के मैच्योर होने जाने के बाद भी राशि पर क्लेम नहीं किया तो इस पर आपको ब्याज कम मिलेगा.
नई दिल्ली:Fixed Deposit/TermDeposit: अगर आपने भी FD करवाया है तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit/TermDeposit) के नियम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब मैच्योरिटी की डेट पूरी होने के बाद भी अगर आपने इस राशि पर क्लेम नहीं किया तो आपको इस पर ब्याज कम मिलेगा. जानें विस्तार से. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit), वह जमा राशि है जो बैंकों में एक निश्चित अवधि के लिए तय ब्याज पर रखी जाती है. आरबीआई के अनुसार अगर आपकी फिक्स्ड एफडी की अवधि पूरी हो जाने के भी राशि का भुगतान नहीं हुआ हो और बैंक के पास रकम बिना क्लेम के पड़ी रहती है तो उस पर आपको FD नहीं बल्कि 'बचत जमा पर देय' ब्याज के हिसाब से ब्याज मिलेगा.More Related News