
बड़ी खबर: राजस्थान कैबिनेट विस्तार से पहले CM अशोक गहलोत ने दिए संकेत, इस नेता की मंत्रिमंडल से होगी विदाई
ABP News
Rajasthan Cabinet Expansion: मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार की कैबिनेट में शामिल मंत्री की विदाई के संकेत दे दिए. राजस्थान में इसी सप्ताह मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव है.
Rajasthan News: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं के बीच आज सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा की मंत्रिमंडल से विदाई के संकेत दे डाले. डोटसरा अभी राजस्थान में मंत्री के अलावा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि सम्भवतः वे मंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे. जयपुर में मंगलवार को बिड़ला सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह चल रहा था और समारोह में खुद सीएम गहलोत भी मौजूद थे. समारोह में पहले सीएम गहलोत का भाषण हुआ तो उन्होंने अपने भाषण के दौरान वहां मौजूद शिक्षकों से पूछ लिया कि सुनने में आता है कि शिक्षकों को अपने तबादले के लिए पैसे देने पड़ते है क्या ये सही है? इस पर शिक्षकों ने कहा कि हां देने पड़ते हैं. ये सुनकर सी एम बोले कि अगर ऐसा है तो ये बेहद दुखदाई है. उन्होंने इसके लिए जल्दी ही तबादला नीति बनाए जाने की बात कही.
सीएम के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भाषण देने आए. उन्होंने तबादलों में पैसे के मुद्दे पर सफ़ाई देते हुए कहा कि अगर किसी ने उनके स्टाफ़ को चाय भी पिलाई हो तो वो बताए. इसके बाद डोटासरा ने अपने तीन साल के मंत्री कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग में हुई भर्तियों से लेकर सुधार तक का हवाला दिया. डोटासरा के भाषण के बाद सीएम ने ये कहकर राजनीतिक चर्चा को हवा दे दी कि आज शिक्षा मंत्री का भाषण सुनकर ऐसा लगा कि ये उनका विदाई भाषण है. वो अब सिर्फ़ प्रदेश अध्यक्ष ही रहना चाहते हैं.