
बड़ी उम्र में बड़ा धमाका, 45 साल के इस बल्लेबाज ने खेली 190 रन की तूफानी पारी
Zee News
County Championship 2021: क्रिकेट (Cricket) के खेल में अक्सर युवाओं को तरजीह दी जाती है, लेकिन डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens) जैसे कुछ बल्लेबाज ये साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते कि उम्र महज एक 'नंबर' है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) में फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप 2021 (County Championship 2021) जारी है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस एक के बाद एक करिश्मे से रूबरू हो रहे हैं. 21 मई के दिन भी ऐसी जबरदस्त पारी देखने को मिली जो हर किसी को हैरान कर रही है. Get him on the plane Darren Stevens, we are not worthy कैंटरबरी (Canterbury) में केंट और ग्लेमोर्गन (Kent vs Glamorgan) के बीच खेले गए मुकाबले में केंट टीम के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने 45 साल की उम्र में शानदार शतकीय पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी. 45 year-old Darren Stevens has just hit 190 for — LV= Insurance County Championship (@CountyChamp)More Related News