बड़ा फैसला! सरकार ONGC में भी बेचेगी हिस्सेदारी, 30-31 मार्च को करेगी शेयर की बिक्री
ABP News
ONGC Stake Sale: सरकार देश की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) में 1.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी इस सप्ताह करीब 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी.
ONGC Stake Sale: सरकार देश की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) में 1.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी इस सप्ताह करीब 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार की बिक्री पेशकश 30 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च को बंद होगी.
30-31 मार्च को बेचे जाएंगे शेयरकंपनी ने कहा, ‘‘सरकार ने कंपनी के 9,43,52,094 शेयर 30 मार्च, 2022 को गैर-खुदरा निवेशकों और 31 मार्च को खुदरा निवेशकों को बेचने का प्रस्ताव किया है. साथ ही अधिक बोली आने पर 9,43,52,094 अतरिक्ति इक्विटी शेयर बेचने का भी विकल्प रखा है.’’
More Related News