बडगाम: 5 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट को सेना ने किया शुरू, रोजाना 700 सिलेंडर भरने में मिलेगी मदद
ABP News
बडगाम में दोबारा शुरू किए गए इस प्लांट से घाटी के अस्पतालों और घरों में उपचार करा रहे कोरोना मरीजों के लिए अब 700 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन की आपूर्ति हो सकेगी.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में कोरोना से जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. ऐसी ही एक मिसाल सेना की इंजीनियरिंग कोर ने एक बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करके दी है. सेना ने ना सिर्फ प्लांट की मशीनरी की मरम्मत की, बल्कि अपने खर्चे पर मुंबई से जरूरी सामान भी मंगवाया. बडगाम के रंगरेथ इंडस्ट्रियल एरिया में पिछले पांच सालों से एक ऑक्सीजन प्लांट (Enn Dee Gases) बंद पड़ा था. इस प्लांट में प्रतिदिन 700 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की क्षमता थी लेकिन मशीन में तकनीकी खराबी के चलते मालिक ने इसको बंद कर दिया था.More Related News